Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर, पटना ने तोड़ा सीजन का रिकार्ड, आंकड़ा एक हजार के पार

Dengue News 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक मरीज कंकड़बाग में 22 मरीज मिले हैं. इसके बाद 12 पाटलिपुत्र अंचल, 11 नूतन राजधानी अंचल, 13 अजीमाबाद, दो बिक्रम के अलावा मसौढ़ी, बाढ़, दानापुर, मनेर, धनरूआ समेत अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से एक-एक मरीज चिह्नित किये गये हैं.

By RajeshKumar Ojha | September 21, 2024 10:31 PM
an image

Dengue News पटना में इस साल डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी या प्राइवेट अस्पताल सभी में बुखार और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की लाइन लगी है. बीते 10 दिनों से पटना जिले में डेंगू अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शनिवार को फिर से सर्वाधिक केस आये हैं. 24 घंटे के अंदर 78 केस दर्ज किये गये हैं. इस सीजन की यह सबसे अधिक संख्या है.

इस सीजन में सबसे अधिक 70 केस दर्ज किये गये थे. बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक मरीज कंकड़बाग में 22 मरीज मिले हैं. इसके बाद 12 पाटलिपुत्र अंचल, 11 नूतन राजधानी अंचल, 13 अजीमाबाद, दो बिक्रम के अलावा मसौढ़ी, बाढ़, दानापुर, मनेर, धनरूआ समेत अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से एक-एक मरीज चिह्नित किये गये हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या जिले में एक हजार के पार पहुंच गयी है. इन 78 मरीजों के साथ अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 1057 पहुंच गयी है.

Exit mobile version