Loading election data...

Dengue News: पटना जिले में डेंगू ने तोड़ा रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 70 नये मरीज…

Dengue News डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. पटना जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है. जहां डेंगू पीड़ित के परिजन किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. यहां पर हॉस्पिटलाइजेशन और बेड, ब्लड व प्लेटलेट्स की उपलब्धता संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

By RajeshKumar Ojha | September 20, 2024 5:50 PM

Dengue News राजधानी पटना में डेंगू मरीजों की संख्या का नया रिकार्ड बना है. पटना जिले में डेंगू के 70 नये मरीज मिले, जो इस सीजन में एक दिन में मिले डेंगू मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक 23 मरीज कंकड़बाग में, जबकि 16 बांकीपुर, नौ पाटलिपुत्र, छह नूतन राजधानी, पांच अजीमाबाद और दो मरीज पुनपुन में मिले हैं. इससे पहले इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक 48 मरीज मिले थे.

इसके साथ ही जिले में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ कर 909 हो गयी है. वहीं, पीएमसीएच में पांच, आइजीआइएमएस में आठ डेंगू मरीज भर्ती हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि अधिकतर मरीज सामान्य डेंगू के हैं. सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए अलग डेंगू वार्ड की भी व्यवस्था की गई है.डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए एनएमसीएच को डेंगू का विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है.

पटना जिला प्रशासन ने की ये तैयारी

 डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. पटना जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है. जहां डेंगू पीड़ित के परिजन किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. यहां पर हॉस्पिटलाइजेशन और बेड, ब्लड व प्लेटलेट्स की उपलब्धता संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version