पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 3 हजार के पार, प्रवासियों के आने से बढ़ सकता है संकट

Dengue : पूरे राज्य में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 7489 हो गई है. इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 3712 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.

By Ashish Jha | November 3, 2024 12:44 PM

Dengue : पटना. बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में डेंगू के 153 नए मरीज मिले हैं. इसमें सिर्फ पटना के 70 डेंगू पीड़ित हैं. पूरे राज्य में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 7489 हो गई है. इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 3712 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. पर्व के दौरान घर लौटने वाले प्रवासियों के कारण संकट बढ़ सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ऐसी बीमारी के मिलने वाले केस के मद्देनजर सतर्क है. आनेवाले प्रवासियों की डेंगू की जांच करायी जा रही है.

प्रवासियों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों से आनेवाले डेंगू पीड़ितों की संख्या भी शतक के नजदीक पहुंच गयी है. अब तक कुल डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या 197 हो गयी है. अकेले मुजफ्फरपुर में 89 मिले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर डेंगू मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अक्तूबर व नवंबर में डेंगू के मरीज बढ़ जाते हैं. इसलिए सतर्कता जरूरी है. साथ ही आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने की जिम्मेदारी इस टीम को दी गयी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पटना में पीड़ितों की संख्या 3705 हो गई

राजधानी पटना में अब कुल पीड़ितों की संख्या 3705 हो गई है. बांकीपुर में 15, पाटलिपुत्र अंचल में 11, कंकड़बाग में नौ, नूतन राजधानी अंचल में आठ, अजीमाबाद में तीन और पटना सिटी में दो पीड़ित मिले. छह पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई. इधर, चिकनगुनिया के 10 नए पीड़ित मिले. अब कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है. राज्य स्तर पर देखें तो भोजपुर में 25, गया में 14, जहानाबाद में 11, पूर्वी चंपारण में 9 और औरंगाबाद में 5 डेंगू मरीज मिले. इस साल अब तक डेंगू के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version