Dengue Update : पीएमसीएच में मिले तीन और डेंगू के मरीज, पटना में अब तक 57 डेंगू मरीजों की हो चुकी पहचान
पटना के किसी निजी अस्पताल ने अब तक डेंगू मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों की रिपोर्ट को लेकर पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं.
पटना. पीएमसीएच (PMCH) में मंगलवार को डेंगू के तीन और नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कुल डेंगू संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है. मंगलवार को पीएमसीएच के माइक्रो बायलॉजी विभाग में कुल सात संदिग्ध लोगों की जांच हुई इसमें कंकड़बाग निवासी 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इसके अलावा दो अन्य मरीज जो पटना के ही रहने वाले हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में देर शाम एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. पीएमसीएच व एनएमसीएच के साथ – साथ अनुमंडलीय व बड़े पीएचसी में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है.
निजी अस्पताल नहीं बता रहे डेंगू का आंकड़ा
खास बात है कि जिले के किसी निजी अस्पताल ने अब तक डेंगू मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों की रिपोर्ट को लेकर पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. सिविल सर्जन कार्यालय से जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसके अनुसार निजी अस्पतालों में डेंगू का एक भी मरीज भर्ती नहीं है.
डेंगू का सीजन आते ही स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया है कि जिन मरीजों में डेंगू की पॉजिटिव रिपोर्ट आती है. उनकी क्रॉस चेकिंग सरकारी पैथोलॉजी से कराते हुए विभाग को जानकारी दी जाये. लेकिन अभी तक किसी भी अस्पताल की तरफ से ऐसा नहीं किया जा रहा है. निजी अस्पताल डेंगू से जुड़ी जानकारी छिपा रहे हैं.
Also Read: पटना में यूपी पुलिस ने कोचिंग संचालक को किया गिरफ्तार, साइबर अपराधियों का है साथी
क्रॉस चेक के लिए नमूना भेजने का आदेश
सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वह डेंगू मरीजों का डाटा सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं. साथ ही पॉजिटिव आने के बाद क्रॉस चेक के लिए आरएमआरआइ, कुर्जी या फिर पीएमसीएच को नमूना भेजने को भी कहा गया है.