12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू का डंक : 86 नये मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 916 के पार, हो रहा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

पटना नगर निगम की ओर से डेंगू प्रभावित इलाके को चिह्नित कर विशेष टीम द्वारा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन इलाके में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

पटना में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को तीन अस्पतालों में हुई जांच में डेंगू के 86 नये मरीज मिले हैं. एक दिन पूर्व भी पटना के इन तीनों बड़े अस्पतालों में हुई जांच में 81 डेंगू के मरीज मिले थे. मंगलवार को पीएमसीएच में 62 सैंपल की जांच में 31, एनएमसीएच में 56 सैंपल में 38 और आईजीआईएमएस में 47 सैंपल की जांच में 17 डेंगू के मरीज मिले हैं.

पटना जिला में डेंगू 69 नये मरीज

सिविल सर्जन डॉ केके राय के मुताबिक मंगलवार को पटना जिला में डेंगू 69 नये मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 916 हो गयी है. प्राइवेट लैंब में भी लोग जांच करा रहे हैं. वहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों के ओपीडी में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. अधिकांश मरीजों को भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है.

विशेष टीम एंटी लार्वा दवा का कर रही छिड़काव

पटना नगर निगम की ओर से डेंगू प्रभावित इलाके को चिह्नित कर विशेष टीम द्वारा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन इलाके में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उन इलाके में विशेष फाॅगिंग की जाये. शहर के प्रमुख इलाके बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, राजीव नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, गायघाट, पाटलिपुत्र, पीरबहोर इलाका, महेंद्रू, संपतचक, शास्त्रीनगर, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, खाजेकलां व पत्थर की मस्जिद इलाके को चिह्नित करते हुए विशेष फॉगिंग की टीम लगायी गयी है.

नगर निगम डेंगू को लेकर कर रहा जागरूक

नगर निगम की ओर से पदाधिकारियों की निगरानी में फॉगिंग की गाड़ियों को रवाना किया जा रहा है. नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ जेबा द्वारा केमिकल व डीजल की मात्रा की जांच सेंटर पर की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाके में जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को अवेयर किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. इसके साथ ही डेंगू हो जाने पर घबराएं नहीं.

प्रमुख सड़कों व मोहल्लों में 49 फाॅगिंग वाहन घूम रहे

सभी अंचलों द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फाॅगिंग की टीम निकल रही है. दिन के साथ रात में भी प्रमुख सड़कों व मोहल्लों में 49 फाॅगिंग वाहन घूम रहे हैं. लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का भी छिड़काव कर नाले के किनारों को स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की जा रही है कि उनके इलाके में फॉगिंग नहीं होने पर वे 155304 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.

इन इलाकों में मिले डेंगू के मरीज

मंगलवार को जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं। उसमें सबसे अधिक मरीज सुल्तानगंज, आलमगंज, कंकड़बाग, कुम्हरार और संदलपुर में मिले हैं. ये इलाके डेंगू का हॉटस्पॉट बन गये हैं. मंगलवार को मखनिया कुआं, कदमकुआं, बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, भिखना पहाड़ी, कंकड़बाग, दीघा, बाकरगंज, दनियावां, मोगलपाड़ा, मालसलामी, इंद्रपुरी, संजय गांधीनगर, आलमगंज, गायघाट, रामनगर आदि इलाके में डेंगू के मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें