पटना में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, टूटा सीजन का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 326 मरीज

पटना जिले में गांव के मुकाबले शहर में डेंगू के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. शहर में 210 लोगों को डेंगू हुआ है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 116 मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर 38 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 5:45 AM

पटना में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को जिले में 326 नये मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 53, आइजीआइएमएस में 63 और एनएमसीएच में 68 और जिले के पीएचसी व निजी अस्पतालों में 142 कुल 326 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मरीज पाए जाने का यह रिकॉर्ड है. इससे पहले इस सीजन में सबसे अधिक 219 मरीज चिह्नित किये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1844 पहुंच गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार 148 डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं, दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पतालों व लैब में भी रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. छह दिन से हर रोज औसतन 150 के आसपास नये मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को यह आंकड़ा दोगुना हो गया.

देहात के मुकाबले शहर में अधिक मिल रहे मरीज

देहात के मुकाबले शहर में डेंगू का डंक ज्यादा लोगों को लग रहा है. अकेले 210 लोगों को डेंगू हुआ है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 116 मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर 38 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक अलग-अलग करीब 450 इलाकों व घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. वहीं जिस रफ्तार से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वह बेहद खतरनाक है. पिछले एक सप्ताह में ही संख्या हजार के पास मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों पर कंटेनर सर्वे, एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिग करा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई हैं.

इन इलाकों में मिले मरीज

सिविल सर्जन डॉ केके राय ने कहा कि अजीमाबाद, बांकीपुर, कंकड़बाग, बजरंगपुरी, संदलपुर, बिस्कोमान कॉलोनी, भीखना पहाड़ी, पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बुद्धा कॉलोनी, नेपाली नगर, राजीव नगर, शास्त्रीनगर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, जक्कनपुर, मीठापुर, न्यू बाइपास आदि इलाके हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इन इलाके से लगातार मरीज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पानी जमा है, वहां डेंगू का प्रकोप मिल रहा है. जिन इलाकों में प्रकोप है, वहां फॉगिंग और लार्विसाइडल का छिड़काव कराया जा रहा है. डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं. इसलिए दिन में मच्छरों से बचाव करना है. घर के आसपास साफ-सफाई रखें, पानी जमा नहीं रखना है.

Next Article

Exit mobile version