24 घंटे में पांच डिग्री तक गिरा पारा, देर रात पटना में छाया घना कोहरा
पटना और आस पास के क्षेत्रों में अभी कड़ाके की ठंड कम नहीं होगी.
संवाददाता, पटना
पटना और आस पास के क्षेत्रों में अभी कड़ाके की ठंड कम नहीं होगी. शनिवार को शहर के अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं देर रात राजधानी पटना में घना कोहरा छा गया. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, पूरे दिन कोहरा छाये रहने और आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण दिन में धूप नहीं निकली और लोगों को पूरे दिन ठंडक का एहसास होते रहा. शहर का न्यूनतम तापमान भी 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक दो दिनों तक घना कोहरा भी छाये रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. जिससे लोगोें को दिन में भी ठंड लगेगी. इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विछोभ काम कर रहा है. 10 जनवरी से एक नया विछोभ विकसित होने की उम्मीद है. इससे मौसम में आंशिक परिवर्तन आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है