कुहासे ने थामी रेलवे की रफ्तार, 12 घंटा विलंब से पहुंची राजधानी, नौ घंटे मगध एक्सप्रेस
कुहासे के कारण ट्रेन विलंब होने के कारण दूर- दराज से आने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को प्लेटफार्म पर समय काट रहे. बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है.
कुहासे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. शनिवार को खराब मौसम के कारण पटना जंक्शन पर आने वाली कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना राजधानी, पटना जंक्शन 12 घंटे विलंब से पहुंची. इसी तरह सप्तक्रांति जो लगभग आठ घंटे, कोलकाला राजधानी (साप्ताहिक) 13 घंटे. वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना जंक्शन लगभग तीन घंटे विलंब से पहुंची.
इसके कारण इस ट्रेन से बीपीएससी परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह गये. इसके अलावा मगध एक्सप्रेस 9 घंटा विलंब से पहुंची है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट रही. रेल प्रशासन द्वारा लगातार ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है ताकि यात्रियों को ट्रेनों की पल-पल की अपडेट मिल सके. ट्रेन विलंब होने के कारण दूर- दराज से आने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को प्लेटफार्म पर समय काट रहे. बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है.
एक नजर में कितना विलंब
पूर्वा एक्सप्रेस | 45 मिनट |
राजधानी | 12 घंटा |
कोलाकाता- राजधानी | 13 घंटा |
भागलपुर – पटना | 4 घंटा |
मगध एक्सप्रेस | 9 घंटा |
विक्रमशिला | 6 घंटा |
श्रमजीवी एक्सप्रेस | 3 घंटा |
संपूर्ण क्रांति | आठ घंटा |
ब्रह्मपुत्र एक्स | सात घंटा |
राजधानी | 4 घंटा 20 मिनट |
ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: कड़ाके की ठंड और कनकनी से इस दिन तक नहीं मिलेगी राहत, जानें IMD का अपडेट