16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : डीइओ ने दो स्कूलों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने की दी नसीहत

जिले के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियां और मेंटेनेंस को देखने के उद्देश्य से शुक्रवार को भी डीइओ संजय कुमार ने बख्तियारपुर प्रखंड के दो स्कूलों का निरीक्षण किया

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियां और मेंटेनेंस को देखने के उद्देश्य से शुक्रवार को भी डीइओ संजय कुमार ने बख्तियारपुर प्रखंड के दो स्कूलों का निरीक्षण किया. मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी क्लास में जाकर छात्राओं से क्लास के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही शिक्षकों को क्लास में बच्चों को पढ़ाई से कनेक्ट करने के लिए रोचक अंदाज में पढ़ाने की ट्रेनिंग दी. उन्होंने कक्षा 9वीं में मैप के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं से विभिन्न सवाल भी किये. मौके पर स्कूल के एक सहायक पदाधिकारी के लेट से पहुंचने पर उन्होंने स्पष्टीकरण भी मांगा. इसके साथ ही छात्राओं से साइंस लैब क्लास के बारे में भी जानकारी ली. वहीं बख्तियारपुर प्रखंड के श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी उन्होंने सभी क्लास में जाकर बच्चों से डेली रुटीन के बारे में पूछा. इसके साथ ही उन्हें जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व से भी अवगत कराया. स्कूल में निरीक्षण के दौरान कुछ क्लास में लाइट की कमी दिखी, तो उन्होंने शिक्षकों से लाइट नहीं होने की वजह पूछी. इस पर शिक्षकों ने उन्हें बताया कि बच्चे लाइट तोड़ देते हैं. डीइओ ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के संसाधनों को अपने संसाधन समझकर इस्तेमाल करने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगर आप लाइट तोड़ देंगे, तो आपकी आखों पर ही बुरा असर पड़ेगा. मौके पर उन्होंने छह ट्यूबलाइट और छह बल्ब खरीद कर स्कूल में लगवाया और बच्चों को नैतिक मूल्यों की जानकारी दी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें