profilePicture

परीक्षा से पूर्व डीइओ ने केंद्र का लिया जायजा

इंटर परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पटना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 9:46 PM
an image

संवाददाता, पटना

इंटर परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पटना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने उच्च माध्यमिक स्कूल, बांकीपुर, मिलर हाइस्कूल और संपतचक प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जाकर परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर किया. उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में कुछ समस्याएं थीं, जिन्हें दूर कर लिया गया है. इन सभी स्कूलों में इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में सुबह नौ बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ बजे तक केंद्र में प्रवेश कर जाना है. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया है. निर्धारित समय पर बच्चे केंद्र के अंदर प्रवेश करें, इसके लिए प्रत्येक पांच मिनट पर एनाउंस किया जायेगा, ताकि बच्चे समय केंद्र में प्रवेश कर सकें. उन्होंने केंद्राधीक्षक को वीक्षक कार्य में लगे शिक्षकों व कर्मियों से तालमेल बैठाकर काम करने का निर्देश दिया है. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के दौरान गेट पर अफरा-तफरी का माहौल न बने यह केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे. मुख्य गेट पर अभिभावक खड़ा नहीं रहेंगे और 200 मीटर तक भीड़ नहीं लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version