संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अधिकृत किया है कि वह अपनी सुविधानुसार तीन से आठ जून तक ( अवकाश के दौरान) प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के कार्य को लेकर समय निर्धारित करें. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. पत्र में कहा है कि विद्यालयों में चल रही छुट्टी के दिनों में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की तरफ से किये जाने वाले कार्यों के लिए समय तय कर दें. इस दौरान शिक्षकों को क्या-क्या करना है, यह भी निर्धारित कर दिया गया है.माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने कहा कि अवकाश के दिनों में प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को मासिक मूल्यांकन की कांपी की जांच करनी होगी. वार्षिक परीक्षा में कक्षा पांच और आठ के उत्तीर्ण बच्चों की पुन: परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करें. इसी तरह उन्हें कक्षा नौ और 11 वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करनी होगी. विद्यालय में नामांकित बच्चों का इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्ट करना और कक्षा नौ में बच्चों के नामांकन करना है. विद्यायलयों में चल रहे विभिन्न कार्यों का अनुश्रवण भी करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है