कैंपस : डीइओ का दो विद्यालयों में औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे कई सवाल

शहर के सरकारी विद्यालयों में अधिकारियों का औचक निरीक्षण शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 6:54 PM

फोटो भी है संवाददाता, पटना शहर के सरकारी विद्यालयों में अधिकारियों का औचक निरीक्षण शुरू हो गया है. गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय रामजीचक दानापुर और प्राथमिक स्कूल काजीचक दानापुर का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुबह 10 बजे मध्य विद्यालय रामजी चक पहुंचे, तो उस समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. बच्चे अपने-अपने वर्ग में मौजूद थे. उन्होंने वर्ग पांच और छह के बच्चों के साथ कुछ समय बिताया. उन्होंने हिंदी विषय की चल रही पढ़ाई की जानकारी भी प्राप्त की और कुछ बच्चों से सवाल भी पूछा, जिसका जवाब बच्चों ने सही-सही दिया. निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे यूनिफाॅर्म में थे. देखने से यह स्कूल निजी विद्यालय से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने अन्य कनीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भी प्रतिदिन स्कूल का निरीक्षण करें और बच्चों के वर्ग में शामिल हों. स्कूल का निरीक्षण करने से पहले अधिकारी किताबों को अध्ययन कर लें, ताकि बच्चों से सवाल करने में आसानी होगी. इससे होगा कि स्कूल में पढ़ाई के प्रति अच्छा माहौल बनेगा. प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने कार्य के प्रति लापरवाही भी नहीं बरतेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version