डाक विभाग 100 दिनों में 300 डाक चौपालों का करेगा आयोजन

डाक विभाग (बिहार सर्किल) 100 दिनों में सूबे में 300 डाक चौपालों का आयोजन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 1:01 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना

डाक विभाग (बिहार सर्किल) 100 दिनों में सूबे में 300 डाक चौपालों का आयोजन करेगा. यह आयोजन 15 जुलाई से 30 सितंबर तक होगा. एक ऐतिहासिक पहल के तहत डाक विभाग 100 दिनों में देशभर में 5 हजार डाक चौपालों का आयोजन करेगा. इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक,केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में लाना है, जिससे पहुंच और सुविधा में सुधार होगा. डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेंगे, जिससे दूरी और पहुंच जैसी बाधाएं कम होंगी. सूबे में डाक विभाग का 104 सब डिविजन हैं और हर सब डिविजन को तीन-तीन डाक चौपाल का आयोजन करना है. यह आयोजन जिला मुख्यालय, सब डिविजन और प्रमुख पर्यटन स्थल पर करना है. इस आयोजन में इलाके के प्रमुख हस्तियां जैसे डाक्टर, कलाकार, राजनेता, विधायक, समाजसेवी आदि शामिल होंगे. अधिकारियों की मानें तो डाक चौपाल के मौके पर डाक विभाग के सभी स्कीम का प्रचार-प्रसार करने के साथ लोगों को डाकघर में निवेश के प्रति जागरूक करना है. मौके पर आधार कार्ड अपडेट और नया कार्ड बनाने के साथ पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलने के साथ डाक जीवन बीमा पॉलिसी भी किया जायेगा. साथ ही लोगों को वित्तीय साक्षरता और साइबर अपराध से बचने के बारे में जागरूक किया जायेगा. डाक चौपाल में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के भी अधिकारी मौजूद रहे और अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. इसके अलावा लोगों की शिकायत और परेशानियों को ऑन स्पॉट दूर किया जायेगा. ग्रामीण निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास डाकघर निर्यात केंद्र योजना छोटे पैमाने के निर्यातकों का समर्थन कर ग्रामीण निर्यात को बढ़ावा देगी. यह पहल दस्तावेजीकरण सहायता, बाजार की जानकारी, बार-कोड के साथ लेबल की छपाई और दस्तावेज रहित सीमा शुल्क निकासी सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करती है. एक जिला-एक उत्पाद पहल के साथ तालमेल बिठाते हुए यह योजनाए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देगी. जिससे आर्थिक विकास और ग्रामीण विकास में योगदान मिलेगा. विभाग का लक्ष्य 100 दिनों में बिहार में डाक घर निर्यात केंद्र पोर्टल पर कम से कम 100 नये निर्यतकों को शामिल करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version