मृतकों के आश्रितों को मिलेगी अनुग्रह राशि
ज्य में जिउतिया पर्व में स्नान के दौरान डूबने से हुई थी 46 लोगों की मौत
राज्य में जिउतिया पर्व में स्नान के दौरान डूबने से हुई थी 46 लोगों की मौत संवाददाता, पटना राज्यभर में जिउतिया पर्व स्नान के दौरान डूबने से कुल 46 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 37 बच्चे,सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. डूबने की घटनाएं पूर्वी और पश्चिम चंपारण, नालंदा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल में हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ और एनडीएफआर की टीम क्षेत्रभर में लगातार सर्च अभियान चला रही है. टीम के द्वारा बताया गया है कि अब तक 43 शव बरामद कर लिये गये हैं. मृतक के निकटतम परिजन को अनुग्रह राशि के रूप के चार लाख की राशि प्रदान की जायेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में अभी तक आठ मृतकों के परिजनों को अनुग्रह की राशि का भुगतान किया जा चुका है. बाकी मृतकों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है. किसी भी आपदा स्थिति में आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व टॉल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता हे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है