पटना सिटी. शादी के समय एक लाख रुपये का पलंग, आलमीरा, कुर्सी टेबुल, टीवी, ट्रंक, फ्रिज समेत अन्य उपहार सामग्री सहित उपलब्ध करायेगी. इसके लिए कंपनी में 36 हजार रुपये जमा करना होगा. इसी तरह का झांसा देकर कंपनी में रुपये जमा करने वाले संचालक को आलमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रियंका कुमारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि यूपी के चंदौली निवासी कृष्ण सागर ने कहा कि वह एक संस्था चलाते हैं. इसमें 36 हजार रुपये जमा करने पर बेटी की शादी के समय एक लाख रुपये की संपत्ति उपहार में दी जायेगी. कंपनी से जुड़े लोग घरों पर जाकर इसी तरह समझाने लगे. इसके बाद प्रियंका कुमारी, मेहंदीगंज निवासी प्रियंका, नून के चौराहा निवासी पिंकी देवी, दीवान मुहल्ला निवासी विभा देवी समेत दर्जनों लोगों ने कंपनी में रुपये जमा किया. इन लोगों को पता चला कि रुपये जमा करने वाली कंपनी बंद कर फरार हो गयी. इसके बाद फर्जीवाड़ा के शिकार लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर आरोपी कृष्णा सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. संस्था के संचालन में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है