लालू ने अपने हमराज प्रेमचंद गुप्ता को छठी बार भेजा राज्यसभा : मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने अपने काले कारोबार के हमराज प्रेमचंद गुप्ता को छठी बार बिहार से राज्यसभा में भेजा है, जबकि वे हरियाणा के रहने वाले हैं .

By Shaurya Punj | March 13, 2020 11:19 PM
an image

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने अपने काले कारोबार के हमराज प्रेमचंद गुप्ता को छठी बार बिहार से राज्यसभा में भेजा है, जबकि वे हरियाणा के रहने वाले हैं .उनका बिहार और यहां के लोगों से कभी कोई सीधा संबंध नहीं रहा है. डिप्टी सीएम ने विज्ञप्ति जारी कर राजद पर जोरदार हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि राजद के दूसरे उम्मीदवार एडी सिंह भी राजद के राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं, बल्कि दो अरब 38 लाख की संपत्ति वाले ‘धनकुबेर’ हैं. एम-वाइ (मुस्लिम-यादव) समीकरण से कायांतरित हो कर ए-टू-जेड का दावा करने वाली पार्टी का सवर्ण रघुवंश बाबू या अन्य किसी समर्पित राजनीतिक कार्यकर्ता को नहीं, बल्कि प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह जैसे धनकुबेर को टिकट देने का आखिर राज क्या है. लालू प्रसाद ने विधायक, पार्षद, सांसद और मंत्री बनाने के एवज में जहां रघुनाथ झा व कांति सिंह जैसे अनेक नेताओं से जमीन-मकान दान में लिखवा लिया.

बीपीएल श्रेणी के ललन चौधरी, रेलवे के खलासी हृदयानंद चौधरी तथा भूमिहीन प्रभुनाथ यादव, चंद्रकांता देवी, सुभाष चौधरी तक से नौकरी, ठेका या अन्य तरह के लाभ पहुंचाने के बदले में कीमती जमीन-मकान दान के रूप में ले लिया. वे राज्यसभा में भेजने की क्या कीमत वसूले होंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि रेलवे की रांची और पुरी के दो होटलों कोचर बंधुओं को लीज पर देने के एवज में प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी ‘डिलाइट मार्केटिंग प्रा लि’ के नाम पर साढ़े तीन एकड़ जमीन लिखवाने और बाद में पूरी कंपनी हथिया ली.

Exit mobile version