16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निजी सहायक निकले कोरोना पॉजिटिव

राज्य के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी के एक आप्त सचिव कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम कोरेंटिन कर दिया गया है.

पटना : राज्य के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी के एक आप्त सचिव कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम कोरेंटिन कर दिया गया है. उनके साथ-साथ एक कार्यालय परिचारी समेत तीन कर्मियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इसके बाद पुरानी सचिवालय खासकर वित्त विभाग को गुरुवार की सुबह पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. साथ ही कार्यालय को नियंत्रित तरीके से खोलने की व्यवस्था की गयी.

पुरानी सचिवालय के जिस सेल या कमरे में आप्त सचिव बैठते थे, फिलहाल उसे सैनिटाइज करने के बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. विभाग के शेष हिस्से को बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन लगातार तीन-चार दिनों तक विभाग को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा. हालांकि दोपहर के बाद से कार्यालय सैनिटाइज होने के बाद विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ अपने कार्यालय आये और जरूरी कामों को निबटाया. सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए खासतौर से निर्देश दिये गये हैं.

स्टेट बैंक के नौ कर्मचारी हो गये कोरोना संक्रमित

स्टेट बैंक के जोनल कार्यालय में कार्यरत नौ कर्मचारी और अधिकारी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जोनल कार्यालय को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. अब कार्यालय सोमवार को खुलेगा. इस बीच कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार और कर्मचारी और अधिकारियों की रिपोर्ट आना बाकी है. स्केल फोर तक के कर्मचारी एक दिन कार्यालय आयेंगे तो दूसरे दिन घर से काम करेंगे, लेकिन एजीएम रैंक से ऊपर के अधिकारी हर दिन कार्यालय आयेंगे. वहीं, दूसरी ओर गांधी मैदान स्थित मुख्य शाखा भवन के ऊपर में बैंक के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बैठते हैं, लेकिन यहां 50-50 का प्रावधान लागू नहीं है. इस भवन में 350 कर्मचारी और कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें