14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया और भोजपुर में बालू-गिट्टी खनन में कदाचार, डिप्टी सीएम ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का किया ऐलान

Bihar News: विभागीय समीक्षा के दौरान खनन विभाग में आर्थिक कदाचार के मामले सामने आए हैं. जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डिप्टी सीएम ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई का ऐलान किया है.

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि विभागीय समीक्षा के दौरान गया और भोजपुर में खनन पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से वर्ष 2023 में आर्थिक कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. विभाग ने इन मामलों का संज्ञान लिया है और निदेशक के नेतृत्व में गहन जांच चल रही है. इसके बाद विभागीय सचिव के नेतृत्व में संबंधित पक्षों की सुनवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई

डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार में शामिल और राज्य को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 महीनों में बिहार सरकार ने राजस्व संग्रह को दोगुना करने में सफलता हासिल की है.

अवैध खनन की सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार

विजय सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन की सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, लेकिन उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निर्देश मिलने के बाद हम जल्द ही ऐसे सूचना देने वालों को ‘बिहारी योद्धा पुरस्कार’ के माध्यम से सम्मानित करेंगे.

ट्रक चालकों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले काफी समय से ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों की ओर से विभिन्न कारणों से चालान लैप्स होने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए अब विभाग की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर 9472238821 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर वैध व उचित परिस्थितियों के कारण चालान लैप्स होने की स्थिति में चालक अपनी जीपीएस हिस्ट्री, लोकेशन, देरी का कारण व लगने वाले समय की सटीक जानकारी विभाग को उपलब्ध कराकर अनावश्यक परेशानी से बच सकता है.

Also Read : Bihar News: पुलिस ने सूर्यमणि होटल से दो साइबर अपराधियों को दबोचा, जानें कैसे करते थे ठगी

Also Read: व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी कार्ड से हो सकता है आपके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड, तुरंत जानिए कैसे बचें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें