15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1,20,372 नये KCC का वितरण किया गया : सुशील मोदी

केसीसीसी ऋण के लिए फसल बीमा की अनिवार्यता RBI द्वारा समाप्त, Compulsory insurance of crop insurance for KCC loan ended by RBI

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से दिसंबर के बीच 1,20,372 नये तथा 44,36,400 नवीकृत सहित कुल 15,56,772 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का वितरण बैंकों द्वारा किया गया है. बिहार विधानसभा में राजद विधायक मोहम्मद नवाज आलम द्वारा लाये गये ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिसंबर, 2019 तक 1,20,372 नये तथा 44,36,400 नवीकृत सहित कुल 15,56,772 केसीसी का वितरण बैंकों द्वारा किया गया है.

सुशील मोदी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए फसल बीमा की अनिवार्यता पर जोर दिये जाने के कारण विगत कुछ वर्षों में नये कार्ड कुछ कम जारी हुए थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाया गया था. अब केसीसीसी ऋण के लिए फसल बीमा की अनिवार्यता को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समाप्त कर दिया गया है. सुशील मोदी ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से, कृषि विभाग द्वारा गत 12 फरवरी से 27 फरवरी तक 15 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

सुशील मोदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31 दिसंबर, 2019 तक वार्षिक साख योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्र में 28764 करोड़ रुपये ऋण वितरित किये गये है जो कि निर्धारित लक्ष्य 60,000 करोड़ रुपये का 47.17 प्रतिशत है. पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में वार्षिक साख योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्र में 43621 करोड़ रुपये ऋण वितरित किये गये थे जो कि निर्धारित लक्ष्य 60,000 करोड़ रुपये का 72.70 प्रतिशत था.

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष दिसंबर, 2019 तक कृषि टर्म लोन के निर्धारित लक्ष्य 15,752 करोड़ रुपये के विरुद्ध 11,101 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 70.48%), किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत 13393 करोड़ रुपये, कृषि यांत्रिकरण में लक्ष्य 3755 करोड़ रुपये के विरुद्ध 270 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 7.19%,), कृषि अाधारभूत संरचना में लक्ष्य 4390 करोड़ रुपये के विरुद्ध 113 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 2.58%), भंडारण सुविधा में निर्धारित लक्ष्य 3144 करोड़ रुपये के विरुद्ध 14 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 0.46%), खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण में निर्धारित लक्ष्य 3347 करोड़ रुपये के विरुद्ध 694 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 20.75%), डेयरी में लक्ष्य 4029 करोड़ रुपये के विरुद्ध 851 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 24.38%), मत्स्यन में लक्ष्य 960 करोड़ ‘रुपये के विरुद्ध 19 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 2.05%) तथा मुर्गीपालन में लक्ष्य 16571 करोड़ रुपये के विरुद्ध 102 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 6.11%) के कर्ज वितरित किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें