22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निरीक्षण के बाद एक्शन में आएं PMCH के अधीक्षक, चला विशेष सफाई अभियान

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच, गार्डिनर रोड और गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया था. पीएमसीएच में उन्होंने डॉक्टर के नदारद होने के साथ ही कई खामियां पायी थीं. इसके बाद गुरुवार को PMCH में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की गई.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निरीक्षण के 36 घंटे बाद गुरुवार को पीएमसीएच बदला-बदला नजर आया. एक तरफ जहां टाटा वार्ड इमरजेंसी व न्यू सर्जिकल, मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त दिखी, तो दूसरी तरफ लवारिस पड़े शवों के पास वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी लगा दी गयी है.

सभी शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

गुरुवार को परिसर व वार्ड से लेकर सभी शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. यहां तक कि अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर अपनी उपस्थिति में इमरजेंसी व अन्य वार्डों में सफाई करवाते हुए नजर आये. कौन-कौन डॉक्टर अपने-अपने शिफ्ट में उपस्थित हैं, उसका जायजा लिया गया.

वार्ड को चमकाने के साथ पुराने व टूटे बेडों को बदला गया

इमरजेंसी, टाटा वार्ड के साथ ही राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक, हथुआ वार्ड समेत लावारिस वार्ड को भी चमका दिया गया. पुराना कबाड़ हटाकर और बेड बिछाये गये और उन पर पुरानी गंदी व फटी बेडशीट के स्थान पर नयी चादरें बिछायी गयी हैं. अन्य वार्डों की टूटी सीलिंग को ठीक करने का काम शुरू हो गया. परिसर में आवारा कुत्ते नहीं घूमे, इसके लिए सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी. अधीक्षक ने कहा कि अगर परिसर में कुत्ता पाया गया, तो सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार होंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा डेंगू वार्ड में मिलने वाली सुविधाएं व मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी और सुधारने को कहा गया.

ड्यूटी आते ही पहले लगानी होगी हाजिरी, पत्र जारी

अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने रोस्टर ड्यूटी के अनुसार समय पर आने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एक भी सीनियर या जूनियर डॉक्टर नदारद पाये जाते हैं, तो तुरंत एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अस्पताल में आते ही सबसे पहले हाजिरी लगानी है और फिर ड्यूटी करनी है. शुक्रवार की शाम से ही यह नियम लागू कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में स्टार्ट अप यूनिट के लिए 30 सितंबर तक आवेदन का समय, टेक्सटाइल यूनिट को दिये जायेंगे औद्योगिक शेड
डिप्टी सीएम ने किया था अस्पताल का निरीक्षण

मालूम हो कि मंगलवार की देर रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच, गार्डिनर रोड और गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया था. पीएमसीएच में उन्होंने डॉक्टर के नदारद होने के साथ ही कई खामियां पायी थीं. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को फटकार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें