तेजस्वी यादव ने राघोपुर को दी 60 करोड़ की सौगात, 40 सड़क व पुलिया का किया शिलान्यास
तेजस्वी यादव ने रिमोट से ग्रामीण कार्य विभाग से राघोपुर एवं बिदुपर प्रखंड की विभिन्न पंचायत में करीब 73.97 किलोमीटर 57.66 लाख की लागत से बनने वाली 40 सड़कों का शिलान्यास किया. साथ ही करीब दो करोड़ रुपये की लागत से एक पुल बनाने की घोषणा की.
राघोपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाली 40 सड़क व पुलिया का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने रिमोट से ग्रामीण कार्य विभाग से राघोपुर एवं बिदुपर प्रखंड की विभिन्न पंचायत में करीब 73.97 किलोमीटर 57.66 लाख की लागत से बनने वाली 40 सड़कों का शिलान्यास किया. साथ ही करीब दो करोड़ रुपये की लागत से एक पुल बनाने की घोषणा की. कच्ची दरगाह में पीपा पुल का लोकार्पण भी किया.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की होगी स्थापना
तेजस्वी यादव ने कहा कि करीब 30 हजार करोड़ की लागत से 1000 फुट जेठली, रामपुर चक सिंगार में कटाव निरोधी कार्य कराया जायेगा. सुकुमारपुर, जफराबाद, जमालपुर, वीरपुर, चांदपुरा, मोहनपुर आदि जगह पर कटाव निरोधी कार्य के लिए प्रयासरत है. बिदुपुर में पान की बड़ी मात्रा में खेती होती है इस संबंध में कृषि मंत्री से बात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की जायेगी. कहा कि पहली बार में हमने बिदुपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज व बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने महुआ में मेडिकल कॉलेज खुलवाया है.
राघोपुर में एक स्टेडियम का होगा निर्माण
तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. राघोपुर में विश्व का सबसे बड़ा पुल बन रहा है. राघोपुर के लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर नहीं आने, विद्यालय में शिक्षक नहीं आने की शिकायत की है. राघोपुर में अस्पतालों का रात्रि में औचक निरीक्षण किया जाएगा. विद्यालय में नहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
50 फुट का पुल दो करोड़ की लागत से बनाया जायेगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले हम विपक्ष के नेता थे. चार महीने पहले सरकार बनी है. इतना काम कोई विधायक नहीं कर पाता. कहा कि 23.78 करोड़ की लागत से 101 पीपा सेट 25.32 मीटर पहुंच पथ बनाया गया है. 50 फुट का पुल दो करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. कहा कि रास्ते में बच्चे डिग्री काॅलेज की मांग कर रहे थे. नियम है कि अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज होगा, लेकिन नियम अलग है और जरूरत अलग है. शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया है. राघोपुर दो-दो मुख्यमंत्री और एक उपमुख्यमंत्री देने वाला क्षेत्र है. यहां डिग्री काॅलेज होना चाहिए.
बिहार के हित में बना महागठबंधन
डिप्टी सीएम ने कहा कि राघोपुर को आगे बढ़ाने का सही समय आ गया है. आज इसकी शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने बिहार के हित में महागठबंधन बनाया है. सामाजिकता और समाजवाद लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए जो माहौल देश का है. आप लोग जान रहे हैं. कुछ लोग संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं. फिर से तानाशाही लागू करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक डॉ मुकेश रोशन, सुबोध राय वीरपुर की मुखिया अनिता राय, विद्यासागर राय राजीव सिंह जितेंद्र कुमार कंचन कुमार राजाराम राय आदि मौजूद थे.