Loading election data...

डिप्टी CM तेजस्वी यादव का चार्जशीट मामले पर जवाब: कहा- BJP जब हारती है तो CBI- ED को करती है आगे

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) CBI के चार्जशीट मामले पर BJP पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में नहीं है इसलिए वो परेशान है. जब वो हारती है तब CBI- ED को आगे करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 5:49 PM

पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से कई सवाल किए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको ( CBI- ED ) आगे करते हैं. ये सामान्य सी बात है.

‘संवैधानिक संस्था का हो रहा है दुरुपयोग’

मीडिया ने तेजस्वी यादव से सीबीआई के चार्जशीट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है. बीजेपी के लोग तो इसी एजेंडा के साथ आये थे कि चार्जशीट करेंगे. बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको ( CBI- ED ) आगे करते हैं. इसका कोई मतलब है. आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद ईडी भी आएगी. जब तक संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग होता रहेगा तब तक ऐसा ही होता रहेगा.

जगदानंद सिंह नहीं हैं नाराज- Tejashwi Yadav

वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाराजगी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नाराजगी की ऐसी कोई बात नहीं है. अगर कोई बात होती तो वो मुझे जरूर बताए होते. लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं है. बैठक के संबंध में तो उन्हें निर्णय लेना है.

‘BJP सत्ता में नहीं है इसलिए वो परेशान है’

पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के फोटो वायरल पर बीजेपी के हमला पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या कहती है इससे कोई मतलब नहीं है. ये कोर्ट का मामला है. कोर्ट के टेक्निकल नियमों को समझने की जरूरत है. वहीं, बीजेपी के परेशानी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में नहीं है इसलिए वो परेशान है.

Next Article

Exit mobile version