Video : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया वाल्मीकि नगर का दौरा, जंगल सफारी का लिया जायजा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बगहा के वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कहा कि इस जगह को और भी बेहतर टूरिस्‍ट स्‍पॉट बनाने की ओर कदम उठाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 4:01 PM

बिहार के पश्चिम चंपारण के दौरे पर गए राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार पर्यटन स्थलों का जायजा ले रहे हैं. दौरे के पहले दिन तेजस्वी ने दनगढ़ और लौरिया के अशोक स्तंभ का जायज़ा लिया तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने गंडक नदी में नौका विहार किया और साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव भी मौजूद रहे.

सबको घूमना चाहिए वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व

डिप्टी सीएम ने अपने इस दौरे के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि प्राकृतिक संपदा से भरा बिहार का इकलौता एवं भारत के प्रसिद्ध उद्यानों में से एक वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व बहुत ही सुंदर एवं रमणीक स्थल है. 880 वर्ग किलोमीटर में फैले इस रिजर्व में दिन के उजाले में गंडक नदी के शांत पानी में हिमालय के पहाड़ों का प्रतिबिंब बहुत ही आकर्षक लगता है. यहां ट्री हट में रुकने एवं जंगल सफारी के क्रम में बाघों का दीदार रोमांच एवं कौतूहल पैदा करता है. सभी को एक बार यहां अवश्य घूमना चाहिए. हम यहां की सुविधाओं में इजाफ़ा कर इसे विकसित कर रहे है.


Also Read: पटना में छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- 2024 तक यही होता रहेगा, डर गई है भाजपा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा

वहीं इससे पहले शुक्रवार को लौरिया स्थित सुप्रसिद्ध सम्राट अशोक के स्तम्भ का निरीक्षण कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस पर्यटन स्थल को विकसित करने हेतु अधिकारियों से चर्चा की ताकि जिले के लोगों में आर्थिक सम्पन्नता आए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन असीम संभावनाएं है, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अमवा मन झील का दौरा कर अमवा मन वाटर स्पोर्ट्स पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि बिहार के लिए यह सबसे बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स जोन होगा. देश की यह तीसरी ऐसी जगह है जहां पैरसेलिंग की शुरुआत की गई है. इसे गोवा की तर्ज पर विकसित किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसका लुत्फ उठा सके.

Next Article

Exit mobile version