बिहार के डिप्टी सीएम का हेमंत सोरेन पर हमला, बोले- झारखंड, बिहार हो या दिल्ली, भ्रष्ट लोग एक ही भाषा बोलते हैं

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चाहे वह झारखंड हो, बिहार हो या दिल्ली, भ्रष्ट लोग लोगों को गुमराह करने के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

By Anand Shekhar | June 30, 2024 7:52 PM

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर उनके खिलाफ साजिश रचने और एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी भ्रष्ट लोग एक ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं. चाहे झारखंड हो, बिहार हो या दिल्ली. भ्रष्ट लोग एक ही भाषा का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई लूटते हैं.

लालू यादव पर भी साधा निशाना

लालू यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आपातकाल की आलोचना करके अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता बढ़ाई थी. आज वे उन्हीं के साथ काम कर रहे हैं. ऐसी राजनीति पर धिक्कार है जिसकी कथनी और करनी में अंतर होता है और जो व्यक्ति जनता के कल्याण की बात करता है और फिर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटता है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

Also Read: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को जीतन राम मांझी ने बताया साजिश, बोले- एक महीने पहले क्यों नहीं गिर रहे थे पुल

क्या बोले थे लालू यादव

लालू यादव ने हाल ही में कहा था कि मैं उस संचालन समिति का संयोजक था जिसे जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गठित किया था. मैं 15 महीने से अधिक समय तक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में था. मैं और मेरे सहकर्मी भाजपा के कई मंत्रियों को नहीं जानते थे जो आज आपातकाल के बारे में बात करते हैं. हमने मोदी, जे पी नड्डा और पीएम के कुछ अन्य कैबिनेट सहयोगियों के बारे में नहीं सुना था जो आज हमें स्वतंत्रता के मूल्य पर व्याख्यान देते हैं.

इंदिरा गांधी ने हममें से कई लोगों को सलाखों के पीछे डाला, लेकिन उन्होंने कभी हमारे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया. न तो उन्होंने और न ही उनके मंत्रियों ने हमें राष्ट्र-विरोधी या देशद्रोही कहा. उन्होंने कभी भी हमारे संविधान के निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की स्मृति को अपवित्र नहीं होने दिया। 1975 हमारे लोकतंत्र पर एक दाग है

Next Article

Exit mobile version