26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर ने खर्च किये मात्र 3600 रुपये, अन्य प्रत्याशियों ने इतना किया खर्च

पटना नगर निगम का चुनाव संपन्न हुए पांच दिन बीत गये हैं. लेकिन, अब तक सभी प्रत्याशियों ने खर्च की फाइनल रिपोर्ट नहीं जमा की है. मेयर सीता साहू ने भी खर्च का हिसाब नहीं दिया है. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है.

पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रेशमी ने चुनाव प्रचार के दौरान खर्च का ब्योरा दिया है. उन्होंने मात्र 3600 रुपये खर्च किये हैं. हालांकि, यह खर्च का ब्योरा 29 दिसंबर तक जमा की गयी रिपोर्ट के आधार पर है. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रही डॉ अंजना गांधी का खर्च 26 हजार रुपये है. डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ नीलम गुप्ता ने 3.49 लाख का खर्च दिखाया है. मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए खड़े प्रत्याशियों में सिर्फ सात-सात प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया है.

फाइनल रिपोर्ट के लिए भेजा जा रहा नोटिस

वहीं, वार्ड पार्षदों के लिए खड़े प्रत्याशियों में लगभग 40 फीसदी ने ही चुनावी खर्च जमा किया है. पटना नगर निगम का चुनाव संपन्न हुए पांच दिन बीत गये हैं. लेकिन, अब तक सभी प्रत्याशियों ने खर्च की फाइनल रिपोर्ट नहीं जमा की है. मेयर सीता साहू ने भी खर्च का हिसाब नहीं दिया है. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है.

मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी थे मैदान में

मालूम हाे कि पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी व डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं वार्ड पार्षद के लिए 477 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

नियम : प्रतिदिन चुनाव खर्च का ब्योरा देना जरूरी

प्रत्याशियों को प्रतिदिन चुनाव खर्च का ब्योरा देना होता है. प्रतिदिन ब्योरा नहीं देने पर वोटों की काउंटिंग के 30 दिनों के अंदर फाइनल रिपोर्ट जमा करनी होती है.

सात मेयर प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा

  • विनीता कुमारी -3.21 लाख

  • सरिता नोपानी -1.02 लाख

  • रुचि अरोड़ा – 61,717

  • महजबीं – 7,299

  • अनुराधा चौधरी – 3.05 लाख

  • कांति देवी – 19,880

  • कुसुमलता वर्मा – 2.49

  • नोट : विनीता कुमारी, सरिता नोपानी, रुचि अरोड़ा व महजबीं ने 19 दिसंबर, तो अनुराधा, कांति व कुसुमलता ने 29 दिसंबर तक खर्च का ब्योरा दिया है.

Also Read: पटना नगर निगम का सफर: शेरशाह ने कायम किया था ”शहरी महफूज महकमा” यानी नगर सुरक्षा विभाग

सात डिप्टी मेयर प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा

  • रेशमी – 3600

  • डॉ अंजना गांधी – 26100

  • डॉ नीलम गुप्ता -3.49 लाख

  • अंजु देवी – 1.04 लाख

  • रानी कुमारी – 4596

  • कंचन देवी -2100

  • विभा देवी – 17150

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें