23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निवासी सेना के जवान पर देशद्रोह का केस दर्ज, पाकिस्तानी महिला जासूस को देता रहा आर्मी की जानकारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिला जासूस के झांसे में फंसकर उसे सेना की अंदरुनी जानकारी देने वाले बिहार के नालंदा निवासी जवान गणेश के ऊपर देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिला जासूस को सेना की अंदरुनी जानकारी पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बिहार निवासी जवान गणेश प्रसाद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है. बिहार एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) और पुलिस की विशेष टीम ने सेना के जवान गणेश प्रसाद को खगौल से गिरफ्तार किया था.

बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला सेना का जवान गणेश सेंट्रल कमांड की आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और आईबी के रडार पर था. पाकिस्तान की एक महिला को सेना की अंदरुनी जानकारी देने के आरोप में गणेश को रविवार को गिरफ्तार किया गया था.

बताया जा रहा है कि गणेश करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उक्त महिला से संपर्क में आया था. पूरा मामला हनी ट्रैप का लग रहा है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गणेश को गिरफ्तार करने के बाद अब सोमवार को देशद्रोह का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: Bihar News: पाकिस्तान की महिला जासूस को सेना की जानकारी पहुंचा रहा था बिहार का जवान, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, महिला ने खुद को इंडियन नेवी में मेडिकल स्टाफ बताकर जवान को झांसे में लिया. उस समय आरोपित जवान जोधपुर में पदस्थापित था. जवान ने बताया कि सेना के अस्पताल से जुड़ी कुछ अहम जानकारी उसने संबंधित महिला को दी है. इसमें अस्पताल से जुड़ी यूनिट की संख्या, मेडिकल स्टॉफ की संख्या समेत कुछ अन्य जानकारियां शामिल हैं. गणेश के मोबाइल को खंगाला जा रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें