16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University के नये प्रशासनिक व एकेडमिक भवन का बदलेगा डिजाइन, शिफ्ट होगा दरभंगा हाउस का पीजी विभाग

पटना विश्वविद्यालय के नये प्रशासनिक व एकेडमिक भवन का डिजाइन सरकार के कहने पर बदला जा रहा है. विवि पारंपरिक लुक में ही बनाया जायेगा. इसका नया मॉडल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही वह फाइनल हो जायेगा.

पटना विश्वविद्यालय के नये प्रशासनिक व एकेडमिक भवन का डिजाइन बदल जायेगा. पूर्व में जो डिजाइन सरकार के पास भेजा गया था. वह पूरी तरह से कॉरपोरेट लुक में था. जिसमें सरकार ने बदलाव करने को कहा है. इस पर बदलाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी व आर्किटेक्ट के बीच बैठक भी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार विवि पारंपरिक लुक में ही बनाया जायेगा. इसका नया मॉडल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही वह फाइनल हो जायेगा.

भवन बनाने की जगह पर जमीन के समतलीकरण का कार्य जारी

स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि जमीन के समतलीकरण का कार्य जारी है. न्यू हॉस्टल के पास बनना है. उक्त हॉस्टल को तोड़ने और समतलीकरण का कार्य चल रहा है. नया मॉडल पास होते ही. जल्द ही इसके शिलान्यास की तिथि सरकार से ली जायेगी. तिथि मिलते ही शिलान्यास किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करेंगे.

एकेडमिक भवन में दरभंगा हाउस के पीजी विभाग शिफ्ट होंगे

एकेडमिक भवन में दरभंगा हाउस में चल रहे सभी सभी पीजी विभाग शिफ्ट होंगे. इसके अतिरिक्त पीजी वोकेशनल कोर्स भी उक्त भवन में शिफ्ट होंगे. पीजी विभाग के नये एकेडमिक भवन में शिफ्ट होने के बाद, वाणिज्य कॉलेज को दरभंगा हाउस में फिलहाल शिफ्ट किया जायेगा. वाणिज्य कॉलेज का भवन सैदपुर में बनना है लेकिन इसके लिए अभी सरकार से राशि सैंक्शन नहीं हुई है. जैसे ही राशि सैंक्शन होगी, भवन का शिलान्यास किया जायेगा. तब तक वाणिज्य कॉलेज दरभंगा हाउस में चलेगा.

Also Read: पटना में लस्सी की दुकान में बेची जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
149 करोड़ रुपये सैंक्शन

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व मॉडल में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसके लिए आर्किटेक्ट के साथ बैठक भी हुई है. जल्द ही नया मॉडल सामने आ जायेगा. बाकी अन्य स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं है. उक्त भवन के लिए सरकार के द्वारा 149 करोड़ रुपये सैंक्शन हुए हैं. राशि की एक किस्त जारी भी हो चुकी है. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है, जल्द से जल्द उक्त भवन उपलब्ध हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें