Loading election data...

लालू यादव को सजा होने से गरीबों में हताशा, जीतन राम मांझी बोले- भगवान श्रीकृष्ण भी बार-बार जाते थे जेल

गया जिले के बोधगया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम माझी ने कहा कि लालू प्रसाद को सजा होने के बाद गरीबों में हताशा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव समाजिक न्याय के पुरोधा हैं और उनका समाज के प्रति काफी योगदान रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 4:00 PM

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गया जिले के बोधगया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम माझी ने कहा कि लालू प्रसाद को सजा होने के बाद गरीबों में हताशा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव समाजिक न्याय के पुरोधा हैं और उनका समाज के प्रति काफी योगदान रहा है.

एक समाजवादी नेता है लालू प्रसाद यादव

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वे एक समाजवादी नेता है और किस वजह से उन्हें बार-बार जेल जाना पड़ रहा है, यह तो न्यायालय प्रक्रिया से जुड़े न्यायाधीश लोग ही बेहतर समझ सकते हैं. न्यायालय के फैसले पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते है. मांझी ने लालू की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से भी की है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी जेल में रहे थे, तो वह वजह क्या थी? उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे.

आज के परिवेश में लालू यादव भी बार-बार जेल जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हम ऐसी कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य लाभ ठीक रहे और ऐसी परिस्थिति में भगवान उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए शक्ति दे. हालांकि उन्होंने कोर्ट के फैसले पर संतोष भी जाहिर किया है.

Next Article

Exit mobile version