सभी स्कूलों से मांगा जायेगा गाड़ियों का ब्योरा
राज्य भर के स्कूलों में चल रही छोटी- बड़ी गाड़ियों का आकलन करने का निर्णय लिया गया है.
संवाददाता, पटना राज्य भर के स्कूलों में चल रही छोटी- बड़ी गाड़ियों का आकलन करने का निर्णय लिया गया है. विभागीय समीक्षा के दौरान पाया गया है कि स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता है. कई बार स्कूली गाड़ियों का फिटनेस तक नहीं रहता हैं.लेकिन स्कूली गाड़ियों में बच्चे रहने के कारण उनकी जांच करने में परेशानी होती है और वह इसका फायदा उठाते है. इस कारण से सभी स्कूलों से गाड़ियों का डेटा मांगा जायेगा. इस संबंध में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेजा गया है, ताकि हर जिले में स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों का सही ब्योरा सरकार और विभाग के पास रह सकें. जिला परिवहन पदाधिकारी स्कूलों को भेजेंगे नोटिस : विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों को एक नोटिस भेजे. जिसमें यह सख्ती से पूछा जायेगा कि उनके स्कूल में कितनी गाड़ियां है और उन गाड़ियों पर कितने बच्चे हर दिन घर से स्कूल और स्कूल से घर जाते है. इस नोटिस का जवाब नहीं देने वाले स्कूलों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. 40% स्कूली गाड़ियों में ही होता है सुरक्षा नियमों का पालन राज्य भर की 40 प्रतिशत से कम गाड़ियों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता है. विभाग ने जिलों को दिशा निर्देश दिया है कि ऐसी सभी गाड़ियों पर सख्ती करें, जिस गाड़ियों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होता है. हाल के दिनों में पाया गया है कि स्कूलों में बस के अलावे, ऑटो, वैन सहित कई छोटी गाड़ियां चलायी जा रही हैं,लेकिन इन गाड़ियों में सीट से दोगुना बच्चों की संख्या होती हैं. साथ ही, इन गाड़ियों का फिटनेस नहीं रहता है. ऐसी गाड़ियों पर सख्ती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है