संवाददाता, पटना
पटना जिले में जमीन सर्वे को लेकर रैयत शिविर में प्रपत्र-2 में अपनी जमीन का ब्योरा भर कर आवेदन जमा करने लगे हैं. जमा होनेवाले आवेदन के आधार पर जमीन का ब्योरा अपलोड किया जा रहा है. शिविर में जमीन सर्वे से जुड़े विशेष सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा आवेदन के साथ संलग्न खतियान, केवाला, लगान रसीद आदि का डिटेल अपलोड किया जा रहा है. सर्वे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि रैयतों की जमीन का ब्योरा अपलोड होने से पर्चा तैयार करने में सुविधा होगी. सर्वे की टीम द्वारा स्थल पर जांच करने के दौरान रैयतों से मिलने वाले कागजात से मिलान करने में परेशानी नहीं होगी. शिविरों में ऑफलाइन आवेदन जमा करने वाले रैयतों का अपलोड किया जा रहा है. जिले में अभी भी 189 गांवों में ग्राम सभाएं होनी बाकी है. जिले में विशेष सर्वेक्षण के तहत 1300 राजस्व गांव हैं. अब तक 1181 गांव में ग्राम सभाएं हो गयी हैं. विशेष सर्वेक्षण के तहत 12 सितंबर तक सभी गांवों में ग्रामसभा करने का काम पूरा होना था. सूत्र ने बताया कि कई गांवों में जमीन संबंधी कागजात के अपडेट नहीं होने, अंचल कार्यालयों में काम कराने में परेशानी को लेकर लोगों ने गांव में ग्रामसभा का विरोध किया था. विशेष सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों द्वारा उन गांवों में लोगों को समझाने का काम होने पर बचे हुए गांव में ग्राम सभाएं होंगी. जमीन सर्वे को लेकर जमीन संबंधित कागजात नहीं होने पर उसके निदान के बारे में विशेष सर्वेक्षण के अधिकारी लोगों को बतायेंगे. अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान अंचलों में लगने वाले शिविरों में करेंगे. उसकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बारे में भी बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है