23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बीडीओ सीख रहे विकास में अधिकतम योगदान के तरीके

विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) पटना में राज्य के 15 से अधिक जिलों के विभिन्न प्रखंडों से आये बीडीओ डेवलपमेंट लीडरशिप के गुर सीख रहे हैं.

-डीएमआइ में छह दिवसीय डेवलपमेंट लीडरशिप प्रोग्राम में 15 से अधिक जिलों के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ ले रहे प्रशिक्षण -समस्या निवारण, संवाद, एआइ तकनीक, सामूहिक कार्य योजना आदि के साथ जान रहे तनाव नियंत्रण के उपाय संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) पटना में राज्य के 15 से अधिक जिलों के विभिन्न प्रखंडों से आये बीडीओ डेवलपमेंट लीडरशिप के गुर सीख रहे हैं. संस्थान के रेड क्रॉस स्थित सेंटर में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वर्तमान में खुद और सहयोगियों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाकर अधिक से अधिक विकास में योगदान देने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण दे रहे हैं. छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेल बीइंग इज ए स्किल, सोशल पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन, कलेक्टिव एक्शन फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग, मॉनीटरिंग एंड इवेल्यूएशन, आइटी फॉर प्रोफेशनल सहित 20 से अधिक टॉपिक पर संबंधित विशेषज्ञ प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भी विभिन्न दैनिक समस्याओं को साझा किया. जिस पर वरीय पदाधिकारियों और विशेषज्ञों ने बेस्ट पैक्टिसेस के आधार पर समाधान प्राप्त करने के तरीके बताये. मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा प्रखंड की बीडीओ प्रिया कुमारी, समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के नवकंज कुमार आदि ने बताया कि ट्रेनिंग के टॉपिक दैनिक कार्य, व्यावहारिक और टू-वे हैं. यह अधिकतम आउटपुट देने में सहायक होंगे. आइटी, दस्तावेज निर्माण, प्रबंधन, जनसंपर्क आदि में अब थोड़ा ज्यादा सहज होंगे. कार्यक्रम समन्वयक प्रो अदिति ठाकुर ने बताया कि विभिन्न चरणों में राज्य के सभी बीडीओ प्रशिक्षित किये जायेंगे. प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर तथ्यों को शामिल भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें