Loading election data...

वैश्विक स्तर पर खड़ा होने के लिए प्रतियोगी मानसिकता का विकास जरूरी : मंत्री

Patna News : अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है, तो मेहनत करने के साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करना होगा. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जीविका द्वारा धनरूआ के राजकीय मध्य विद्यालय हजरत साई के परिसर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के उद्घाटन के मौके पर कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 12:07 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है, तो मेहनत करने के साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करना होगा. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को जीविका द्वारा धनरूआ के राजकीय मध्य विद्यालय हजरत साई के परिसर में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि हम आज आधी आबादी अर्थात महिलाओं को जीविका के माध्यम से समाज में सबके समकक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के माध्यम से दीदियों के बच्चे रोजगार तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं. सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से अत्यंत गरीब परिवारों को 2 लाख तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है. 18 युवाओं को मंत्री ने मंच से प्रदान किया ऑफर लेटर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा आयोजित मेले में मंत्री श्रवण कुमार ने विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित 18 युवाओं को मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया. ग्रामीण युवाओं ने सुबह से ही निबंधन करना शुरू कर दिया था. रोजगार मेले के निबंधन–सह–परामर्श केंद्र पर 567 युवाओं ने रोजगार हेतु निबंधन करवाया. मेले में सीधे तौर पर 97 युवाओं का चयन रोजगार के लिए चयन किया गया. 78 ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया. वहीं 146 युवाओं ने ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया. रोजगार मेले में एक दर्जन कंपनी के लोग आये थे. विधान परिषद के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छा अवसर है. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल ने कहा कि बिहार में जिन क्षेत्रों में पहुंचना सरल नहीं है, वहां भी जीविका कार्य कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version