कंगन घाट पर विकास की योजनाएं होंगी साकार, सड़कें होंगी चकाचक

कंगन घाट और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के आसपास में विकास की योजनाएं साकार होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:35 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी कंगन घाट और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के आसपास में विकास की योजनाएं साकार होंगी. इसके लिए योजना बनाने के लिए स्थल निरीक्षण करने आये हैं. यह बातें अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को कंगन घाट पर स्थल निरीक्षण के दौरान कहीं. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कंगन घाट गंगा पाथ-वे से जुड़ने के बाद एप्रोच रोड को दुरुस्त करने और संगतों के लिए पार्किग की व्यवस्था करने के साथ अन्य विकास कार्य की योजनाओं को साकार करना है. इसके तहत कंगन घाट के सौंदर्यीकरण, सड़कों की चौड़ीकरण, मल्टी स्टोरेज पार्किग के साथ अन्य विकास कार्य को मूर्त रूप मिले, इसके लिए स्थल निरीक्षण को आये हैं. निरीक्षण में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार व एमडी नंदकिशोर के साथ अन्य अधिकारी शामिल थे. इधर, बारिश के बीच अधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची. यहां पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगतोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह और कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान दरबार साहिब में हाजिरी लगाने के बाद तख्त के ग्रंथी की ओर से गुरुघर का आशीष सिरोपा भेंट किया गया. कंगन घाट पर पार्किग की व्यवस्था को कहा गया है, इस पर विचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version