दानापुर में 50 करोड़ से 40 वार्डों में होगा विकास

नगर परिषद के 40 वार्डों में 50 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे. इन पैसों से सड़कों के अलावा नालियों का निर्माण कराया जाए

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:04 AM

प्रतिनिधि, दानापुर

नगर परिषद के 40 वार्डों में 50 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे. इन पैसों से सड़कों के अलावा नालियों का निर्माण कराया जाएगा. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि 40 वार्डों में करीब तीन सौ योजनाओं का चयन किया गया है. तीन सौ योजनाओं में वार्डों में सड़क, नाला-नालियों समेत अन्य कार्य कराये जायेंगे. इसे लेकर जल्द ही एक सौ योजनाओं के लिए इ-निविदा निकाली जायेगी.

उन्होंने बताया कि पीसीसी, आरसीसी समेत अन्य निर्माण कार्य कराया जायेंगे. इसे लेकर सभी वार्डों से योजनाओं का चयन किया गया है और प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराये जायेंगे और परिषद के 40 वार्डों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version