61 आकांक्षी प्रखंडों में बेहतर हो रहे विकास के कार्य, जीत रहे पुरस्कार
राज्य के 27 जिलों से 61 आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन प्रबंधन, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचा के आधार पर बेहतर काम किये जा रहे हैं.
संवाददाता,पटना राज्य के 27 जिलों से 61 आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन प्रबंधन, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचा के आधार पर बेहतर काम किये जा रहे हैं. योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव ने इसकी जानकारी दी है. प्रधान सचिव ने बताया कि नीति आयोग द्वारा प्रत्येक तिमाही पर इन 39 मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार राशि दी जाती है. प्रथम स्थान पर आने वाले प्रखंड को तीन करोड़ रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रखंड को दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. चयनित प्रखंडों को छह जोन में रखा गया है.इसमें बिहार को जोन छह में शामिल किया गया है.सभी जोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को पुरस्कृत किया जाता है. इसमें प्रथम स्थान पर आने वाले प्रखंड को डेढ़ करोड़,दूसरे स्थान पर आने वाले प्रखंड को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बिहार के आंकाक्षी प्रखंडों ने अपने जोन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हर तीसरे महीने के आकलन में पहले स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा है. मार्च, 2024 तिमाही में कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड ने प्रथम स्थान तथा जमुई जिला के सोनो प्रखंड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है