घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

रविवार को चैती छठ के संध्या अर्घ में अशोक राजपथ स्थित गांधी घाट, कृष्णा घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कलेक्ट्रिएट आदि घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:42 PM

संवाददाता, पटना रविवार को चैती छठ के संध्या अर्घ में अशोक राजपथ स्थित गांधी घाट, कृष्णा घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कलेक्ट्रिएट आदि घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. सभी घाटों पर जिला प्रशासन की तरफ से नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे. इसके अलावा 10-15 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम भी घाट पर मौजूद थी. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल टीम हर घाट पर थी. घाट पर दोपहर बाद तीन बजे से ही लोग आने लगे थे. ऐसे में दोपहर तीन बजे के बाद गांधी मैदान से अशोक राजपथ जाने वाली एक लेन पर भारी वाहनों की इंट्री बंद कर दी गयी थी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हों. कलेक्ट्रिएट घाट : घाट पर शाम का अर्घ देने के लिए करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. घाट पर जाने के लिए छठ व्रतियों को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चल कर जाना पड़ा. घाट पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. गांधी घाट : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करने के लिए 10 से 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे. घाट पर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस के अलावा 26 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम भी थी. घाट की निगरानी के लिए 8 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. कृष्णा घाट : नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा घाट पर 5 हजार से अधिक श्रद्धालु अर्घ देने पहुंचे थे. आठ सीसीटीवी कैमरे के साथ जिला प्रशासन की मेडिकल टीम भी मौजूद थी. घाट किनारे एनडीआरएफ की टीम के साथ 4 सदस्य जिला प्रशासन की टीम नाव के साथ मौजूद थी. काली घाट : काली घाट पर पर करीब पांच हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्घ दिया. घाट पर 8-10 एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी. स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक एम्बुलेंस व मेडिकल टीम भी मौजुद थी. पटना कॉलेज घाट : पटना कॉलेज घाट पर 10 से 15 हजार की संख्या में श्रद्धालु मौजूद दिखे. घाट पर दोपहर बाद तीन बजे से ही छठ व्रतियों का आना शुरू हो गया था. प्रशासन की तरफ से गोताखोर के साथ 5 सदस्यीय टीम तैनात थी. —————

Next Article

Exit mobile version