रामनवमी पर कल सुबह 2.15 बजे से भक्तों का महावीर मंदिर में होगा प्रवेश, 10 बजे से ड्रोन से होगी पुष्प वर्षासंवाददाता, पटना
महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन मंगलवार की रात 2.15 बजे से भक्तों का प्रवेश शुरू हो जायेगा. रामलला के प्राकट्य दिवस पर रामभक्त हनुमान और रामदरबार के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की लाइन मंगलवार देर शाम से ही लगनी शुरू हो जायेगी. रामनवमी के दिन लगभग चार लाख भक्तों के महावीर मंदिर पहुंचने की संभावना है. रामनवमी के दिन गुरुवार को महावीर मंदिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जायेंगे. मध्याह्न 11.50 से 12.20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे. जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन द्वारा महावीर मंदिर पर पुष्पवर्षा होगी. इसका लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर दिखाया जायेगा. महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और महावीर मंदिर परिसर तक कुल 16 बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं. फेसबुक-इन्स्टाग्राम, यू ट्यूब और सिटी मौर्या केबल नेटवर्क पर लाइव प्रसारण होगा.BREAKING NEWS
रामनवमी पर रात 2.15 बजे से भक्तों का महावीर मंदिर में होगा प्रवेश, 10 बजे से ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा
महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन मंगलवार की रात 2.15 बजे से भक्तों का प्रवेश शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement