24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर रात 2.15 बजे से भक्तों का महावीर मंदिर में होगा प्रवेश, 10 बजे से ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा

महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन मंगलवार की रात 2.15 बजे से भक्तों का प्रवेश शुरू हो जायेगा.

रामनवमी पर कल सुबह 2.15 बजे से भक्तों का महावीर मंदिर में होगा प्रवेश, 10 बजे से ड्रोन से होगी पुष्प वर्षासंवाददाता, पटना

महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन मंगलवार की रात 2.15 बजे से भक्तों का प्रवेश शुरू हो जायेगा. रामलला के प्राकट्य दिवस पर रामभक्त हनुमान और रामदरबार के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की लाइन मंगलवार देर शाम से ही लगनी शुरू हो जायेगी. रामनवमी के दिन लगभग चार लाख भक्तों के महावीर मंदिर पहुंचने की संभावना है. रामनवमी के दिन गुरुवार को महावीर मंदिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जायेंगे. मध्याह्न 11.50 से 12.20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे. जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन द्वारा महावीर मंदिर पर पुष्पवर्षा होगी. इसका लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर दिखाया जायेगा. महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और महावीर मंदिर परिसर तक कुल 16 बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं. फेसबुक-इन्स्टाग्राम, यू ट्यूब और सिटी मौर्या केबल नेटवर्क पर लाइव प्रसारण होगा.

भक्त चढ़ा सकेंगे प्रसाद

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि 2.15 बजे से भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे, जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आयेंगे. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइने होंगी. प्रसाद और माला के बगैर आनेवाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. बुधवार तड़के 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती की जायेगी. इसके बाद 2.15 बजे मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. भक्त मार्ग को बैरिकेटिंग के साथ-साथ ऊपर में टेंट लगाये गये हैं. रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सहायता में लगाये गये हैं.

25 हजार किलो नैवेद्यम किया जा रहा तैयार

इस अवसर पर महावीर मंदिर द्वारा प्रकाशित सुन्दरकांड की प्रतियां भक्तों के बीच पाठ के लिए वितरित की जाएंगी. रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए नैवेद्यम के 14 काउंटर लगाये जाएंगे. महावीर मंदिर के सामने, पटना जंक्शन प्रवेश द्वार संख्या 1, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत प्रमुख स्थानों पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे. 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. इसके लिए तिरुपति के 100 से अधिक कारीगर रात-दिन जुटे हैं.

यहां की गयी है गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था

महावीर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओँ के वाहनों के लिए मिलर स्कूल का मैदान, पथ परिवहन निगम कार्यालय का परिसर और वीआइपी गाड़ियों के लिए मौर्यालोक परिसर के अंदर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें