डीजीपी बोले : गश्ती की करें मॉनिटरिंग

डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी रेंज के आइजी-डीआइजी और एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:01 AM

पटना . डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी रेंज के आइजी-डीआइजी और एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. करीब दो से ढाई घंटे तक चले इस वीसी में पुलिस अधिकारियों को सुबह और रात के समय पुलिस गश्ती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डीजीपी ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी सड़क पर उतरकर गश्ती की मानीटरिंग करने का टास्क दिया है. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इससे जुड़े अपराधियों की धर-पकड़ का टास्क भी दिया है. वीसी के दौरान सभी एसपी को थाना स्तर पर लंबित कांडों में कमी लाने को कहा गया. इसके लिए लंबित कांडों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था से जुड़े और बड़े आपराधिक मामलों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को मिला है. डीजीपी ने अपराधियों का डाटा खंगालकर अपराध से अर्जित संपत्ति को हर हाल में जब्त करने को कहा है. वरीय अधिकारियों को हर माह इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. हथियार तस्कर की पहचान कर कड़ी कानूनी कारवाई करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया है. इसके अलावा थाना-पुलिस को हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version