20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DGP Vinay Kumar: बिहार के नए DGP विनय कुमार ने लिया चार्ज, बोले- अपराधियों की संपत्ति अब हम करेंगे जब्त

DGP Vinay Kumar: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल और अपराधियों की संपत्ति जब्ती उनकी प्राथमिकता होगी.

DGP Vinay Kumar Charge: बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया. पटना में पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने कानून व्यवस्था को पूरी सख्ती से पालन करने का वादा किया. पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्त करेंगे. इसके लिए हर थाने को विशेष कार्य सौंपी जाएगी. हम खासकर अपराधी गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हालांकि डीजीपी ने स्पीडी ट्रायल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ चौतरफा प्रहार किया जाएगा. हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जाएगा.

क्रिमिनल के खिलाफ रोडमैप तैयार

नए डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की योजना का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि नए कानून BNSS (बिहार स्पेशल सिक्योरिटी एक्ट) में अपराध से कमाई गई संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. सभी थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वह अपराधियों की संपत्ति के बारे में पता कर पुलिस मुख्यालय को सूचित करें. फिर पुलिस अपराधियों की संपत्ति को जब्त करेगी. हमारा काम अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों की संपत्ति जब्त करना है. पहले जो काम ED करता था, अब पुलिस करेगी.

Also Read: Bihar News: मास्टर साहब स्कूल के समय में गये थे सब्जी लाने, तभी ACS एस सिद्धार्थ ने कर दिया वीडियो कॉल

अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

बिहार में अब पुलिस द्वारा अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. डीजीपी विनय कुमार ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कानून का शासन स्थापित करने के लिए सभी जरूरी नियमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. इसके साथ ही माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं एनकाउंटर को लेकर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर एक सहयोग है. स्वाभाविक है पुलिस पर अगर गोली चलेगी तो पुलिस भी इधर से कार्रवाई करती है. पुलिस का मनोबल ऊंचा करने से लेकर अपराधियों का मनोबल गिराने को लेकर हर तरह के उपाय किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें