Dhanteras 2024: दुल्हन की तरह सजा जिलेभर का बाजार, आज मार्केट में होगी धन की बारिश, सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

Dhanteras 2024: बिहार में धनतेरस को लेकर मार्केट दुल्हन की तरह सज गया है. प्रदेश भर में धनतेरस पर करीब अरबों रुपये के कारोबार की उम्मीद है. जेबकतरों पर नजर रखने के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैयार रहेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | October 29, 2024 6:00 AM

Dhanteras 2024: बिहार के सभी जिले के बाजार धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सज गया है. आज बाजार में जमकर धन की बारिश होगी. लोग शहर स्थित बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलर दुकान में ग्राहक जमकर खरीदारी करेंगे. व्यापारियों के अनुमान से प्रदेश भर में धनतेरस पर करीब अरबों रुपये के कारोबार की उम्मीद है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जेबकतरों पर नजर रखने के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैयार रहेंगे. वहीं दीपावली को लेकर भी बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह बना है. बाजार में बढ़ती भीड़ के कारण दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं.

बाजार में बढ़ी रौनक

इलेक्ट्रॉनिक बाजार के साथ बर्तन बाजार में भी रौनक आ गयी है. दोपहिया व चार पहिया वाहनों को खरीदने में कई ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि कई शोरूमों में वाहनों की अग्रिम बुकिंग भी की जा रही है. वहीं वाहनों को देखने पहुंच रहे ग्राहकों को कई तरह के लुभावने ऑफर भी दिये जा रहे हैं. इनमें गिफ्ट हैंपर, स्क्रैच कार्ड, कैशबैक, सोना, चांदी का सिक्का शामिल है. इससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिल रहा है. मालूम हो कि धनतेरस पर पुराने समय से ही बर्तन, आभूषण, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन आदि सामान खरीदने की परंपरा है. जिससे धनतेरस के दिन बाजार में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर व ई-बाइक की बुकिंग अधिक

पेट्रोल व डीजल की कीमत ज्यादा होने के कारण लोग ई-वाहनों की तरफ भी रुख करने लगे हैं. ऐसे में ग्राहक धनतेरस के दिन वाहनों को घर ले जाने की तैयारी में हैं. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस पर अरबो रुपये के कारोबार की उम्मीद है. जबकि धनतेरस और दिवाली पर खरीदारी के लिए लोग बाजारों के साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों से भी सामान की बुकिंग कर रहे हैं. क्योंकि ऑनलाइन कंपनियों ने भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर दिये हैं. इससे लोगों का रुझान बाजार के साथ ही ऑनलाइन मार्केट पर भी है.

Also Read: Chhath Puja 2024: छठ घाट पर युवतियों का वीडियो बनाने वाले मनचले जायेंगे जेल, इस खास अंदाज में पकड़ेगी पुलिस टीम

बाजार में सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

दीपावली और धनतेरस पर विशेषकर बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किये हैं. बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस विशेष रुप से अलर्ट मोड में रहेगी. इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे व मार्केट में घूमकर पुलिस कर्मी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखेगी. जबकि बाजार में पुलिस पदाधिकारी की गश्ति तेज रहेगी. ताकि जिलेवासी इस त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सके. वहीं बाजार में जाम नहीं लगे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई रुठ में वाहनों की प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कुछ मार्ग को वन-वे किया है.

Exit mobile version