धनतेरस पर जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री से 2.38 करोड़ का मिला राजस्व, 19 फ्लैट का हुआ निबंधन

धनतेरस के दिन पिछले साल 20 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई थी, जिससे 76 लाख 89 हजार 321 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं, पिछले साल कुल 58 डीड की रजिस्ट्री हुई थी, जिससे एक करोड़ 57 लाख 48 हजार 218 रुपये मिले थे.

By RajeshKumar Ojha | October 29, 2024 10:36 PM

धनतेरस पर जिला निबंधन कार्यालय में दिन भर गहमागहमी रही. जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री से 2.38 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल धनतेरस के दिन प्राप्त राजस्व से 81 लाख रुपये अधिक है. मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय में कुल 84 डीड की रजिस्ट्री हुई, जिससे दो करोड़ 38 लाख 70 हजार 155 रुपये प्राप्त हुए. इनमें 19 फ्लैट की रजिस्ट्री लोगों ने करायी, जिससे 68 लाख दो हजार 285 रुपये प्राप्त हुए.

पिछले साल से एक फ्लैट कम रजिस्ट्री हुई

पिछले साल धनतेरस के दिन 20 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई थी, जिससे 76 लाख 89 हजार 321 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं, पिछले साल कुल 58 डीड की रजिस्ट्री हुई थी, जिससे एक करोड़ 57 लाख 48 हजार 218 रुपये मिले थे.

Next Article

Exit mobile version