Dhanu Rashifal: परिवारिक कलह बना रहेगा, नये नौकरी मिलने का योग, अगले 60 दिन कष्टकारी रहेगा

Dhanu Rashifal: आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 5:30 AM

धनु राशि. सभी लोग जानना चाहते है कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवन

यह माह सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण तथा शुक्र के उदय होने से आपके परिवारिक में कलह बना रहेगा. परिवार के सदस्य को आपके बात पर भरोसा कम होगा. आप मीठा बात भी बोलेंगे उन लोगों कड़वा लगेगा. इसलिए आप अपने वाणी पर नियंत्रण करें. आपके परिवार पर मंगल के साथ शनि के भारी होने के कारण परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य प्राभवित रहेगा. आर्थिक खर्च में ज्यादा बढ़ोतरी होगा. माह के अंत में रिश्तेदार को आना जाना लगा रहेगा. भाई बहनों का आपके कार्य पर पूरा सहयोग करेंगे. किसी बात को लेकर जयादा भावुक होने की जरुरत नहीं है धर्य के साथ काम करें.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए यह माह आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. माह के शुरुआत में कई तरह से उतार चढ़ाव बना रहेगा. जो लोग साझे में बिजनेस कर रहे है. थोड़ा संभल कर रहे धोखा हो सकता है. कुल मिलकर यह माह व्यापार में कई तरह से नुकसान होगा. इसलिए आप नये निवेश करने से बचे. नया काम करने से पहले परिवार में सलाह जरुर ले. नौकरी करने वाले लोग को आपके कार्य को सराहा जायेगा. अपने कार्य को ठीक समय पर समाप्त कर लेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है. उनको कई तरह से सहायता मिलेगा. निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है अपना मनोबल उच्च बना कर रखें.

शिक्षा और करियर

छात्रों को मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेगा. आपको थोड़ा मेहनत करने की जरुरत है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे है. आपके पढ़ाई से माता -पिता नाराजगी रहेगा. जो लोग इंजीयरिंग, मिडिया, इलेक्ट्रोनिक की पढ़ाई कर रहे है सफल होंगे. आप अपना मनोबल उच्च करके रखे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र कुछ अलग कार्य करेंगे. करियर यह माह आपके कार्य का परिणाम शुभ रहेगा. आप कामयाब होंगे. नये नौकरी के तलाश में जो लोग है वह सफल होंगे. आपका संबंध वरिष्ट अधिकारी के साथ ठीक बना रहेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में यह माह आप खूब रोमांस करेंगे. आप दोनों प्यार की अंतिम सीमा तक पहुचेंगे, आप एक दूसरे पर पूरा विश्वास के साथ चाहत भी होगी. प्रेमी /प्रेमिका एक दूसरे को उपहार देंगे. साथ मिलकर रात्रि भोजन पर बाहर जायेंगे. आप दोनों अपनी प्यार को विवाह के बात करेंगे साथ ही उसमे आप सफल होंगे. दाम्पत्य जीवन में कई तरह से उतार -चढ़ाव बनेगा. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण करे बेवजह का बात में नहीं पड़े.

स्वास्थ्य जीवन

यह माह आपके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. जोड़ों का दर्द, पेट में दर्द के साथ गंभीर बीमारी आपको परेशान करेगा. आपको थोड़ा परेशानी दिखाई दे तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. अपना खाना -पीना पर विशेष ध्यान दें .सुबह में जरुर टहले.

लकी नंबर: 5

लकी कलर: नीला

उपाय– भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाये. साथ ही भगवान विष्णु का पूजन करें. लाभ होगा. लाल वस्त्र का दान कीजिये. गाय को रोटी खिलाये.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version