12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

धीरज कुमार हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार है. मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने चार पर नामजद मामला दर्ज किया. गिरफ्तार आरोपितों में उपेंद्र यादव समेत दो अन्य आरोपित शामिल हैं

खगौल : धीरज कुमार हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार है. मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने चार पर नामजद मामला दर्ज किया. गिरफ्तार आरोपितों में उपेंद्र यादव समेत दो अन्य आरोपित शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने हत्या में उपयोगी देशी कट्टा अभी तक नहीं बरामद किया. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दानापुर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपितों को दबोचा है. हालांकि, इस मामले में जिन-जिन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है.

मालूम को हो कि 27 अपैल की शाम को धीरज कुमार को दल्लूचक में घर के समीप बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि हत्या के दिन डीएसपी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सन्नी यादव को उसके घर में गिरफ्तार किया था. आरोपित सन्नी के घर वालों ने पुलिस पर पथराव किया था. जिसमें एक जवान व डीएसपी की गाड़ी को क्षति हुई थी. उसके बाद खगौल, दानापुर, रूपसपुर व शाहपुर ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित उपेंद्र की पत्नी व टिंकू यादव को गिरफ्तार किया था.

हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस तीन प्राथमिकी आरोपितों में दल्लूचक निवासी उपेंद्र यादव पिता स्व श्याम बाबू यादव, सन्नी यादव पिता स्व सुनील यादव, अनिल यादव पिता लाला राय को गिरफ्तार किया. एक आरोपित सत्येंद्र यादव पिता सुनील यादव अभी भी फरार है. पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कराया है. इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को दल्लूचक निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र धीरज कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान धीरज की मौत 28 अप्रैल को सुबह में हो गयी थी.

मृतक की मां सुनैना देवी के बयान पर चार आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जिसमें दल्लूचक निवासी उपेंद्र यादव पिता स्व श्याम बाबू यादव, सन्नी यादव पिता स्व सुनील यादव, अनिल यादव पिता लाला राय को गिरफ्तार किया. एक आरोपित सत्येंद्र यादव पिता सुनील यादव अभी भी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कानूनी कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें