एकल पुलिस हेल्पलाइन के रूप में विकसित हो रहा डायल 112 : एडीजी
आपातकालीन सेवा इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (डायल 112) की बिहार में शुरुआत का दो साल शनिवार को पूरा हो गया.
संवाददाता, पटना आपातकालीन सेवा इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (डायल 112) की बिहार में शुरुआत का दो साल शनिवार को पूरा हो गया. इस मौके पर पटना के राजवंशी नगर स्थित इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डायल 112 सेवा की दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम में एडीजी (तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु) निर्मल कुमार आजाद ने डायल 112 को अधिक प्रभावी बनाने के लिए डायल 112 में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना की. उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित भी हुए. एडीजी ने कहा कि बिहार में डायल 112 को एकल पुलिस हेल्पलाइन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जल्द ही नागरिक केंद्रित सभी सेवाएं भी इसके माध्यम से उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि डायल 112 की त्वरित कार्रवाइयों से राज्यभर में डकैती, चोरी व दंगा के मामलों में गिरावट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है