ट्रेन में सवार मुंबई की महिला के गले से झपट लिया डायमंड नेकलेस
मुंबई की महिला शशि प्रकाश के गले से पटना जंक्शन एक नंबर प्लेटफॉर्म से शातिरों ने गले से डाइमंड का नेकलेस झपट लिया.
संवाददाता, पटना रेल यात्रियों से झपटमारी और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई की महिला शशि प्रकाश के गले से पटना जंक्शन एक नंबर प्लेटफॉर्म से शातिरों ने गले से डाइमंड का नेकलेस झपट लिया. इस संबंध में महिला ने मुंबई जीआरपी में जीरो प्राथमिकी दर्ज करायी है. शशि तेजस पटना जंक्शन से मुंबई जा रही थी. वहीं भागलपुर की रहने वाली अनिता यादव का ट्रेन से चोरों ने दो ट्रॉली बैग चोरी कर लिया. ट्रॉली में 15 ग्राम सोना, सात हजार कैश और अन्य सामान थे. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह भागलपुर से पटना जंक्शन आ रही थीं. बीच रास्ते में दोनों ट्रॉली किसी ने चुरा ली है. पटना जंक्शन पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि ट्रॉली गायब है. इसी तरह गाजीपुर के रहने वाले विजय शंकर का मोबाइल शातिरों ने झपट लिया. इधर इटारसी के रहने वाली वंदना कुमारी का भी सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में किसी ने पर्स से आइफोन की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने इटारसी में जीरो एफआइआर दर्ज कराया है. नहीं लिया आवेदन, तो डाक से भेजी लिखित शिकायत पूर्वी चंपारण के रहने वाले सुभाष कुमार का एक शातिर मोबाइल लेकर भाग गया. इस संबंध में जब वह पटना जीआरपी में आवेदन देने गये, तो उन्हें भगा दिया गया. कई बार बोलने पर भी जब उनकी शिकायत नहीं दर्ज की गयी, तो उन्होंने घर पहुंचकर डाक के माध्यम से लिखित शिकायत पटना जीआरपी को भेजी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज हो सकी. सुभाष विशाखापत्तनम में मजदूरी करते हैं और वह वहां से पटना जंक्शन से पूर्वी चंपारण अपने घर जाने वाले थे. इसी दौरान ट्रेन में सवार आशीष जायसवाल नाम का व्यक्ति पटना जंक्शन पर उतरते ही मोबाइल लेकर फरार हो गया.