दस्त की रोकथाम को 23 जुलाई से अभियान: मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दस्त से राज्य में होने वाली शिशु-मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के के लिए वर्षाें से सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का आयोजन किया जाता रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:34 AM

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दस्त से राज्य में होने वाली शिशु-मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के के लिए वर्षाें से सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में सघन दस्त पखवारा को ‘‘दस्त की रोकथाम अभियान-2024‘‘ के नाम से क्रियान्वित किया जायेगा. अभियान का राज्यव्यापी आयोजन राज्य में 23 जुलाई से लेकर 22 सितंबर तक होगा. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण, शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय व सहभागिता स्थापित कर लिया है. श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले दस्त की रोकथाम अभियान का उद्देश्य राज्य में डायरिया के प्रसार को कम करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version