21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : चितकाेहरा ओवरब्रिज पर डीजल टैंकर का चक्का फटा, लगी आग, मची अफरा-तफरी

चितकाेहरा ओवरब्रिज पर तेल के टैंकर का चक्का फट गया और आग लग गयी. हालांकि चार दमकल गाड़ियाें ने तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के चितकाेहरा ओवरब्रिज पर बुधवार को तेल के टैंकर का चक्का फट गया और आग लग गयी. टैंकर में करीब 10 हजार लीटर डीजल था. आग लगते ही बीच पुल पर चालक ने गाड़ी रोक दी और उतर गया. किसी ने मामले की जानकारी गर्दनीबाग थाने की पुलिस को दी और तुरंत ही स्थानीय पुलिस के साथ ही चार दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं. इसके बाद लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया गया. समय रहते आग बुझाने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

आरा से आ रहा था टैंकर

डीजल भरा टैंकर आरा से पटना आया था. अनिसाबाद से चितकोहरा ओवरब्रिज पर चढ़ने के बाद गर्दनीबाग की ओर जा रहा था. इसी बीच पुल पर ही चक्का फट गया और उसमें आग लग गयी. आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन पुलिस व दमकल की गाड़ी पहुंचने के कारण आग समय पर बुझा ली गयी. जब तक आग नहीं बुझी, तब तक उस इलाके में दहशत का माहौल रहा. अगर टैंकर में रखे डीजल तक आग पहुंच जाती, तो फिर उसे रोक पाना मुश्किल था और भयानक विस्फाेट हो सकता था. इसके कारण पुल को भी नुकसान पहुंचता और उसके नीचे रही झोंपड़ियां भी जल सकती थीं. साथ ही कुछ दूरी पर एयरपोर्ट भी है. आग लगने के बाद विमान का उतरना और उड़ान भरना भी मुश्किल हो सकता था.

पुल पर जाने से लगा दी गयी रोक

टैंकर में आग लगते ही चितकोहरा ओवरब्रिज के दोनों छोर से आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी. इसके कारण चितकाेहरा पुल, पटेल गाेलंबर के पास वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम की स्थिति हो गयी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनाेज नट ने बताया कि टैंकर के चक्के में लगी आग को बुझा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें