कैंपस : दो घंटे में 10 स्कूलों के निरीक्षण में हो रही परेशानी, ऑनलाइन मीटिंग में छलक रहा दर्द
शिक्षा विभाग के नये नियम के अनुसार प्रतिदिन निरीक्षण पदाधिकारी व निरीक्षणकर्ता को प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण कर फोटो अपलोड करना है.
संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के नये नियम के अनुसार प्रतिदिन निरीक्षण पदाधिकारी व निरीक्षणकर्ता को प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण कर फोटो अपलोड करना है. गर्मी की छुट्टी के दौरान सभी सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष और विशेष कक्षा का संचालन सुबह आठ से 10बजे तक किया जा रहा है. ऐसे में निरीक्षणकर्ताओं को दो घंटे में प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में निरीक्षणकर्ता दर्द को साझा कर रहे हैं. निरीक्षणकर्ताओं का कहना है कि एक दो घंटे में पांच से छह ही स्कूलों का निरीक्षण किया जा सकता है. वहीं कई लोगों ने बताया कि गाड़ी नहीं होने की वजह से पदैल भी स्कूलों के निरीक्षण के लिए जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्शन नहीं रहने की वजह से स्कूलों का निरीक्षण कर रियल टाइम में फोटो अपडेट करने में भी निरीक्षण कर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थित में अगर लक्ष्य पूरा नहीं होता है, तो उसकी जानकारी स्पष्ट रूप से देनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल की दूरी अधिक होती है तो छह से सात स्कूलों का निरीक्षण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, तो इसकी सूचना कार्यालय को देना अनिवार्य होगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने पर निरीक्षण अधिकारी व निरीक्षण कर्मी का भी एक दिन का वेतन काटा जायेगा.