Patna News : दीघा से कंगन घाट सौ रुपये में डबल डेकर बस से कर सकेंगे सैर
पर्यटक अब गंगा नदी और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम मकर संक्राति से डबल डेकर बस सेवा शुरू करने जा रहा है.
सुबोध कुमार नंदन, पटना : मकर संक्राति से पर्यटक गंगा नदी और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों का दीदार कर सकेंगे. यह सुविधा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से शुरू की जा रही है. इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से डबल डेकर बस को सजाया-संवारा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक बार में 40 पर्यटक दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट तक सफर करेंगे. 20 पर्यटक नीचे और 20 पर्यटक बस के ऊपर बैठ सकेंगे. पर्यटकों को जानकारी देने के लिए एक गाइड भी सफर के दौरान साथ में रहेंगे. 28 किलोमीटर का सफर लगभग एक घंटे में पूरा होगा. अधिकारी ने बताया कि इस सफर का किराया लगभग सौ रुपये प्रति पर्यटक होगा.
आर ब्लाॅक से शुरू होगा सफर
सफर की शुरुआत आर ब्लाॅक स्थित पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से होगी. इसके बाद बस दीघा घाट स्थित पर्यटन घाट पहुंचेगी. फिर डबल डेकर बस कांगन घाट (पटना सिटी) पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में पर्यटन घाट और फिर आर ब्लाॅक पहुंचेगी.बस में स्नैक्स की भी सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एक दिन में दो बार डबल डेकर बस का संचालन किया जायेगा. पहला सुबह नौ बजे और शाम चार बजे किया जायेगा. इसके बाद मांग को देखते हुए संचालन अवधि को बढ़ाया जायेगा. बस में स्नैक्स की भी सुविधा रहेगी. इसके लिए पर्यटकों को अलग से पेमेंट करना होगा. निगम से मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस पिछले 12 साल से वर्कशाप में यूं ही बेकार खड़ी थी. लेकिन, अधिकारियों ने इसका संचालन करने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है