18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर डिजि यात्रा का शुभारंभ

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को डिजि यात्रा का शुभारंभ हुआ. विशाखापत्तनम से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायड़ू किन्जरपु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसका उद्घाटन किया

संवाददाता, पटना पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को डिजि यात्रा का शुभारंभ हुआ. विशाखापत्तनम से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायड़ू किन्जरपु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसका उद्घाटन किया वहीं डिपार्चर गेट 1ए के पास एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने फीता काटकर इसका उद्धाटन किया. इस सुविधा का इस्तेमाल कर जाने वाले पहले यात्री को उपहार भी दिया गया. इसके चालू हो जाने के बाद इस यात्रा का सुविधा लेने वाले यात्रियों को चेकइन के समय अपने आइडी और टिकट की जांच करवाने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अपने मोबाइल में वो डिजि यात्रा एप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने फ्लाइट नंबर के साथ टिकट नंबर और अपना फेसिअल स्कैन अपलोड कर देंगे. उसके बाद एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट व अन्य जगहों पर लगा कैमरा वहां से गुजरने के दौरान डिजि ऐप पर दर्ज यात्री के फेसिअल स्कैन से मिलान कर और यात्री के टिकट नंबर के साथ उसका संबंध स्थापित कर उसे भीतर इंट्री की इजाजत दे देगा. डिजि यात्रा के लिए एयरपोट्र ट्रमिनल के बाहर और उसके भीतर कुल तीन जगहों पर फेसिअल स्कैनिंग और मैचिंग की सुविधा से युक्त तीन कैमरे लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें